उत्तराखंड: मानदेय बढ़ाये जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रदर्शन

Please Share

देहरादून/उत्तरकाशी: उत्तरकाशी और देहरादून में आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री/ सेविका/मिनी कार्यकत्री संगठन ने मानदेय बढ़ाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया। इस दौरान कार्यकत्रियों ने जमकर नारेबाजी भी की।

उन्होंने कहा कि, सरकार उनकी समस्याओं को लगातार नजरअंदाज करती आ रही है। ऐसी स्थिति में अपने हक के लिए उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यकत्रियां अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन कर रही है, लेकिन सरकार उनकी अनदेखी कर रही है। कार्यकर्ताओं ने 18 हजार रुपये मानदेय देने और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व मिनी कार्यकर्ताओं को शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन अवकाश दिए जाने की मांग उठाई।

You May Also Like