उत्तराखंड में छठ पूजा पर 13 नवम्बर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

Please Share

देहरादून: प्रदेश सरकार ने 13 नवंबर को छठ पूजा पर सार्वजानिक अवकाश घोषित किया है। इस दौरान सभी शासकीय, अर्धशासकीय, कार्यालयों, सभी सरकारी व अर्ध सरकारी शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों में सार्वजानिक अवकाश रहेगा।

वहीँ मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को छठ पूजा पर बधाई व शुभकामनाएं दी है। छठ पूजा के अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि, सूर्योपासना का यह पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि, यह पर्व हमें प्रकृति से जुड़ने का संदेश देता है। सूर्य की आराधाना प्रकृति की आराधना है, प्राकृतिक संसाधनों की आराधना है। सूर्य इस विश्व के लिये जीवनदायी ऊर्जा का स्रोत है।

You May Also Like