उत्तराखंड में अगले 60 घंटों तक भारी बारिश की आशंका

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों बारिश का कहर लगातार जारी है। बारिश की वजह से पहाड़ी इलाकों में काफी नुकसान हुआ है जिससे दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि मैदानी इलाकों में भी इस भारी बारिश ने लोगों मुसीबतें बढ़ा दी है। बारिश की वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हा।

वहीं लोगों को अभी भी मौसम के इस रूप से निजात नहीं मिलने वाली है। उत्तराखंड के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का कहर जारी रहने वाला है। खासकर कुमाउं क्षेत्र में अगले 60 घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने कुमाउं क्षेत्रों में अगले 60 घंटों तक भारी बारिश होने का संभावना जताई है, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों एवं तीर्थयात्रियों तथा मैदानी क्षेत्रों के निचले स्थानों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के सलाह दी गई है।

You May Also Like