उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की तिथि जारी, इतनी तारीख से शुरू होगी परीक्षा

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा मार्च से शुरू होने जा रहे हैं। इस क्रम में 2 मार्च से बारवीं जबकि 3 मार्च से दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएगी।  हर साल की तरह इस साल भी बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर हिंदी का होगा। और ये बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगी।

 

 

आपको बतादें की इस बार परीक्षाओं के लिए 1324 केंद्र बनाए गये हैं. हाईस्कूल में 150289 इंटर में 121326 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

वहीं 2019 में उत्तराखंड बोर्ड में इंटरमीडिएट का कुल परीक्षाफल 80.13 फीसदी रहा था। इसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 76.29 और बालिकाओं का 83.79 फीसदी था। वहीं दसवीं का कुल परीक्षाफल 76.43 प्रतिशत था। इसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 70.60 और बालिकाओं का 82.47 फीसदी था। 2018 में हाईस्कूल का रिजल्ट 74.57 एवं इंटरमीडिएट का 78.97 प्रतिशत था।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

You May Also Like