उत्तराखंड हाईकोर्ट को मिले तीन नए न्यायाधीश, सोमवार को ले सकते हैं शपथ

Please Share

देहरादून : नैनीताल में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रहे जस्टिस नारायण सिंह धानिक, जस्टिस रमेश चंद्र खुल्बे तथा सर्वोच्च न्यायालय के सेक्रेटरी जनरल रहे जस्टिस रवींद्र मैठाणी को उत्तराखंड हाईकोर्ट में जज बनाया गया है। तीनों को उत्तराखंड हाई कोर्ट का जुज बनाये जाने का प्रस्ताव पिछले महीने भेजा गया था। शुक्रवार को नियुक्ति की अधिसूचना हाई कोर्ट पहुंचने के साथ ही साफ हो गया है। माना जा रहा है कि जल्द तीनों नव नियुक्त जज हाईकोर्ट ज्वाइन कर लेंगे।

शुक्रवार को केंद्रीय संयुक्त सचिव राजेंद्र कश्यप के हस्ताक्षरों से जारी अधिसूचना उत्तराखंड हाईकोर्ट पहुंची। तीनों जज सोमवार को शपथ ले सकते हैं। 31 अक्तूबर को सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई तथा न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर तथा न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ की कोलेजियम ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के जज के रूप में न्यायमूर्ति नारायण सिंह धानिक, न्यायमूर्ति रमेश चंद्र खुल्बे तथा न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी के नामों की संस्तुति की थी। शुक्रवार को उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी हो गई।

हाईकोर्ट में नौ नियमित (न्यायिक कोटे) तथा दो तदर्थ न्यायमूर्ति के पद हैं। इन तीनों की नियुक्तियों के बाद हाईकोर्ट में जजों की संख्या स्वीकृत 9 पदों के सापेक्ष पूरी हो चुकी है। अब दो तदर्थ पद ही शेष रह गए हैं।  नवनियुक्त जज रवींद्र मैठाणी का जन्म 25 जून 1965 को जिला चमोली में हुआ था। उन्होंने गढ़वाल विश्वविद्यालय से बीएससी व एलएलबी की पढ़ाई की थी।  2003 में उन्हें अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश देहरादून बनाया गया।

जस्टिस मैठाणी डिप्टी डायरेक्टर, इंस्टीट्यूट आफ ज्यूडिशियल ट्रेनिंग रिसर्च यूपी लखनऊ, मेंबर ट्रेड टैक्स ट्रिब्यूनल, उत्तराखंड रजिस्ट्रार, पब्लिक सर्विस ट्रिब्यूनल, रजिस्ट्रार विजिलेंस उत्तराखंड हाईकोर्ट, एडिशनल डायरेक्टर ज्यूडिशियल एंड लीगल एकेडमी भवाली के पद पर रहे।  जस्टिस मैठाणी हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल भी रहे। 20 सितंबर 2010 को उनका स्थानांतरण सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार के पद पर किया गया।

You May Also Like