उत्तराखंड का लाल सरहद पर पाक गोलाबारी में घायल, घायल होने के बाद भी तबाह की दो पाकिस्तानी पोस्ट

Please Share

बागेश्वर: जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलाबारी की जा रही है। ऐसे में उनको मुंहतोड़ जवाब देते हुए उत्तराखंड का लाल घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि पाक की तरफ से हुई गोलीबारी पर जवाबी कार्यवाही करते हुए बागेश्वर के ग्राम पालनीकोट निवासी, 18-जैक राइफल यूनिट के सिपाही शुभम थापा गोली लगने से घायल हो गए। वहीँ जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की दो पोस्टें तबाह हो गईं। घायल शुभम का सेना के कमान अस्पताल उधमपुर में उपचार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, मोहल्ला पालनीकोट निवासी सुरेंद्र सिंह थापा के पुत्र शुभम थापा 18-जैक राइफल यूनिट में सिपाही हैं। शुभम ने मिशन इंटर कॉलेज से 12वीं की है। इन दिनों वह जम्मू में तैनात हैं। एलओसी पर पलांवाला सेक्टर के गांव बरडोह और बटल को निशाना बनाते हुए पाकिस्तानी सेना ने सोमवार सुबह साढ़े सात से साढ़े आठ बजे तक भारी गोलाबारी की। पलांवाला के केरी क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना की तरफ से दागे गए गोलों से शुभम के अलावा मोहम्मद आरिफ शफी और आलम खान पठान घायल हो गए। घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर सेना के कमान अस्पताल उधमपुर में लाया गया, जहां आरिफ ने दम तोड़ दिया।

You May Also Like