उत्तराखंड विकास दर घटी, प्रति व्यक्ति आय बढ़ी-रिपोर्ट

Please Share

देहरादून: प्रदेश के अर्थ और संख्या निदेशालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य की प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। वहीं राज्य के विकास दर में कमी आई है। प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 1 लाख 77 हजार 356 रुपये हो गई है, जबकि बीते साल उत्तराखंड की प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 61 हजार 102 रुपये थी. इस  रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय में 16 हजार 254 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष में प्रदेश की आर्थिक विकास दर 6.77 प्रतिशत है, जबकि 2016-17 में 6.95 प्रतिशत, और 2015-16 में 7.52 प्रतिशत थी। इस तरह प्रदेश की व‌िकास दर में लगातार तीसरे साल ग‌िरावट दर्ज हुई है। सरकार के इन आंकड़ों से भी साबित होता है कि कहीं-न-कहीं नोटबंदी और जीएसटी से उत्तराखंड भी महफूज नहीं रहा।

You May Also Like

Leave a Reply