उत्तराखंड:गैरसैंण में बादल फटने से मची तबाही, SDRF की टीम मौके पर मौजूद

Please Share

चमोली: उत्तराखंड में बारिश कहर बरपा रही है। मंगलवार सुबह मौसम विभाग के अलर्ट के बाद चमोली जिले के  गैरसैंण में बादल फट गया। जिससें भारी मात्रा में मलबा नीचे स्थित गांव में आ गया। पैदल मार्ग बह गया। मौके पर SDRF की टीम पहुँच गई है। रेस्कयू कार्य किया जा रहा है।

गैरसैंण जिला सूचना अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गैरसैंण तहसील के पत्थरकटा गांव में आज तड़के चाड़ गधेरे में बादल फटने से चार गोशाला मलबे में दब गई हैं। चार सम्पर्क पुलिया व प्राथमिक विद्यालय का कीचन तथा फरस्वाण गांव पेयजल लाइन बह गई है। कुछ आवासीय मकानों में मलबा भर गया है।

वहीं दूसरी ओर कोट-पिंडारी मोटर मार्ग झटक्वाली के समीप पहाड़ दरकने से पूरी तरह बंद हो गया है। पिछले 24 घंटे से अनरवत हो रही बारिश से जिले का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। कनलगढ़ घाटी में जगथाना में अतिवृष्टि से स्थानीय गधेरे उफन गए हैं और तीन आरसीसी पुल बह गए हैं।

You May Also Like