उत्तराखंड कोरोना अपडेट: एक और कोरोना पॉजिटिव, पढ़ें विस्तार से खबर

Please Share

देहरादून: आज सुबह उत्तराखंड के देहरादून ज़िले में एक और संक्रमित मामले की पुष्टि हुई है, जिससे अब उत्तराखंड में COVID-19 के मरीज़ों की संख्या 93 पहुंची है। यह प्रवासी संक्रमित महिला महाराष्ट्र से लौटी है और ऋषि विहार, वसंत विहार थाना क्षेत्र, देहरादून ज़िले की रहने वाली है जिनकी उम्र 60 साल बताई जा रही है। हालॉंकि अभी यह महिला हॉस्पिटल में भर्ती नहीं हुई हैवहीँ अब तक ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 52 है। 

यह भी पढ़ें: गांवों को लौटे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मिलेगा-मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत

कल तक  COVID-19 नकारात्मक पाए गए नमूनों की संख्या 326 तथा भेजे गए नमूनों की संख्या 575 थी। अब 40  सक्रिय मामले बचे है जिसमे देहरादून से 17, पौड़ी से 1, उदमसिंघ नगर से 15, नैनीताल से 5, उत्तरकाशी से 1 और अल्मोड़ा से 1 मरीज़ है। वहीँ हरिद्वार जिलों में अब कोई सक्रिय मामला नहीं बचा हैं। 

वहीँ हॉटस्पॉट को देखना जाए, तो देहरादून में 5, हरिद्वार में 2 और उधमसिंह नगर में 1 ज़ोन्स अभी बचे है। वहीँ नैनीताल अब हॉटस्टोप फ्री ज़ोन हुई है

यह भी पढ़ें: देश भर में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानिए क्या है गाइडलाइन्स

हॉटस्पॉट देहरादून 

  • आज़ाद कॉलोनी, आईएसबीटी, देहरादून

  • बीस बीघा कॉलोनी, नगर निगम, ऋषिकेश

  • शिवा एन्क्लेव, वार्ड -24, ऋषिकेशज

  • चमन विहार, लेन नंबर 11, देहरादून

  • वार्ड नंबर 25, आवास विकास, ऋषिकेश

हॉटस्पॉट हरिद्वार 

  • नागला इमिरती, रूड़की

  • खाता खेरा, भगवान पुर

हॉटस्पॉट उधमसिंह नगर

  • वार्ड नंबर 13, राजीव नगर, बाजपुर

 

You May Also Like

Leave a Reply