उत्तराखंड कोरोना स्वस्थ बुलिटिन, 8 मई, 2020, 6 मरीज़ों की आज दी गई छुटी

Please Share

देहरादून: आज भी उत्तराखंड में  COVID-19 का कोई नया संक्रमित मामला सामने नही आया है जिससे COVID-19 के मरीज़ों की अब तक की कुल संख्या 61 ही है।

आज COVID-19 नकारात्मक पाए गए नमूनों की संख्या 481 तथा आज भेजे गए नमूनों की संख्या 258 रही है। उत्तराखंड के 61 कोविद- 19 संक्रमित मामलों में अब तक 45 ठीक हुए मरीज़ है। आज 6 मरीज़ों को इलाज होने के बाद छुट्टी दी गई। जिसमे सारे देहरादून ज़िले से है

यह भी पढ़ें: फीस मांगने पर शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल के विरुद्ध एफआईआर

 अभी 15 सक्रिय मामले बचे है। सक्रिय मामले केवल देहरादून, उदमसिंघ नगर, नैनीताल और हरिद्वार जिलों में ही हैं, जिसमे देहरादून में 7, नैनीताल में 2, उधम सिंह नगर में 4 और हरिद्वार ज़िले में 2 सक्रिय मामले है।

वहीँ देहरादून में अब सिर्फ 5 हॉटस्पॉट, हरिद्वार में सिर्फ 1, नैनीताल में 1 और उधमसिंह नगर में 1 ज़ोन्स बने है। 

यह भी पढ़ें: 20 वर्ष के युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

हॉटस्पॉट देहरादून कॉलोनी

  • आज़ाद कॉलोनी, आईएसबीटी, देहरादून

  • बीस बीघा कॉलोनी, नगर निगम, ऋषिकेश

  • शिवा एन्क्लेव, वार्ड -24, ऋषिकेशज

  • चमन विहार, लेन नंबर 11, देहरादून

  • वार्ड नंबर 25, आवास विकास, ऋषिकेश

हॉटस्पॉट हरिद्वार कॉलोनी

  • नागला इमिरती, रूड़की

हॉटस्पॉट नैनीताल कॉलोनी

  • बनफूलपुरा, हल्द्वानी

उधमसिंह नगर

  • वार्ड नंबर 13, राजीव नगर, बाजपुर

You May Also Like

Leave a Reply