उत्तराखंड: मंगल की सुबह हुआ अमंगल ,दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

Please Share

नैनबाग में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में कई घण्टो तक घायल घटनास्थल पर तड़पते रहे ।  हादसा सुबह 4 : 00 बजे हुआ है। बताया जा रहा है कि घटना के तीन घण्टे तक पुलिस प्रशासन बेखबर रहा ।यदि समय पर घायलो का रेस्कयू कर उपचार दिया जाता तो कुछ और जाने बचाई जा सकती थी ।

हादसे का शिकार हुए घायल ने पुलिस को मोबाईल से दुर्घटना की सूचना दी थी , लेकिन समय पर रेस्कयू न हो पाने के कारण बाबूराम की भी मौत हो गई । फिलहाल एक ही परिवार के पांच लोग असमय काल का ग्रास बन गए व दो घायल हुए हैं । मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर गहरा दुख ब्यक्त करते हुए घायलों को आवश्यकता पड़ने पर हेलीकॉप्टर से रेस्कयू के निर्देश दिए हैं । मृतकों की पहचान बाबूराम गौड़ पुत्र बुद्धि राम , दर्शनी देवी पत्नी बाबूराम , हैपी गौड़ पुत्र बाबूराम , रीना पत्नी तिलकराम , शानू पुत्र तिलकराम उम्र डेढ़ वर्ष के रूप में हुई है।  , घायलों में बबीता पत्नी विशंबर दत्त , अंकुश गौड़ पुत्र महिमानंद निवासी लाखामंडल तहसील कालसी जिला देहरादून है ।

You May Also Like