उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर क्रैश: देहरादून लाए गए दोनों पायलटों के शव, दी गई श्रद्धांजलि

Please Share

उत्तरकाशी: बुधवार को उत्तरकाशी जिले के आपदा प्रभावित आराकोट क्षेत्र के गांवों में राहत सामग्री पहुंचाने गया हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में मृतक पायलट और को-पायलट के शव देहरादून लाए जाएंगे। और उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। आज सुबह सहस्रधारा हेलीपैड से रवाना हुआ हेलीकॉप्टर आराकोट पहुंच गया। जिसमें दोनों पायलटों के शव जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लाए जाएंगे। एसडीआरएफ कार्यालय में श्रद्धांजलि दी जाएगी। आपको बता दें कि बुधवार को आपदा प्रभावित आराकोट क्षेत्र के गांवों में राहत सामग्री पहुंचा रहा एक हेलीकॉप्टर मोल्डी गांव के पास तार से टकराकर क्रैश हो गया। हादसे में हेलीकॉप्टर के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार पायलट और इंजीनियर के साथ ही एक स्थानीय युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीमों ने दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर से तीनों लोगों के शव बरामद किए।

You May Also Like