यूपी में हिंसक प्रदर्शन, पुलिस की गाड़ियां जलाई; सीएम योगी बोले- उपद्रवियों की संपत्ति जब्त कर होगी भरपाई

Please Share

लखनऊ: देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन जारी है। वहीं उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू होने के बावजूद हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला है। प्रदर्शनकारियों ने यहां पुलिस पर पथराव किया और नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया है। प्रदर्शनकारियों ने लखनऊ में पुलिस की गाड़ियों में भी आग लगा दी।

वहीँ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएए और एनआरसी को लेकर हुए प्रदर्शन और हिंसा पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने ऐलान किया है कि उपद्रवियों की संपत्ति जब्त कर सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी। इस संबंध में उन्होंने अपर मुख्य सचिव (गृह) और डीजीपी को आदेश दिया है कि उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाए और एक-एक उपद्रवी की पहचान कर उनकी संपत्ति जब्त कर नुकसान की भरपाई करने की कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like