झोलाछाप डॉक्टर ने 21 लोगों को दिया एचआईवी का इंजेक्शन!

Please Share

लखनऊ: उन्नाव में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के कारण कई लोगों की जिंदगी खतरे के में पड गयी है। यहां पर एक झोलाछाप डॉक्टर के संक्रमित सिरिंज का प्रयोग करने के कारण 21 लोगों में एचआइवी का संक्रमण फैल गया है।

झोलाछाप डॉक्टर के कारण जो  21 लोग एचआईवी संक्रमण के शिकार हुए हैं, इनमें पांच बच्चे भी शामिल हैं। काउंसलिंग के दौरान पता चला कि इस झोलाछाप डॉक्टर ने एक ही सिरिंज से सभी को इंजेक्शन लगाया था। फ़िलहाल तो 21 मामले सामने आए हैं, अन्य की भी जांच की जा रही है। सभी को कानपुर के एआरटी सेंटर रेफर कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में बांगरमऊ थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

इस मामले के सामने आने के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। इस मामले के दोषी और बिना लाइसेंस के प्रैक्टिस कर रहे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

You May Also Like

Leave a Reply