उत्तराखंड की 11 वर्षीय बहादुर बेटी को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार, भाई को गुलदार से बचाया, सिर में लगे थे 45 टांके

Please Share

नई दिल्ली: उत्तराखंड की वीर बेटी राखी को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। साहसी राखी राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगी। राखी ने खूंखार गुलदार से अपने छोटे भाई को बचाया था। जिसमे 11 साल की इस साहसी बच्ची के सिर में 45 टांके लगे। लेकिन इसके बाद भी राखी के हौसला कम नहीं है। राखी राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरकंडाई में कक्षा पांच की छात्रा है।

पौड़ी गढ़वाल के देव कुंडई गाँव निवासी राखी रावत पुत्री दलवीर सिंह रावत चार अक्टूबर 2019 को अपने चार साल के भाई राघव और मां के साथ खेत में गई थी। खेत से घर लौटते समय गुलदार ने राखी के भाई पर हमला किया, भाई को बचाने के लिए राखी उससे लिपट गई थी। आदमखोर गुलदार के लगातार हमले से लहूलुहान होने के बाद भी राखी ने भाई को नहीं छोड़ा। जिस पर राखी की मां के चिल्लाने की आवाज से गुलदार भाग गया था।

You May Also Like