उज्जवला योजना के तहत बागेश्वर में पहले चरण में 295 परिवारों को गैस कनेक्शन वितरित

Please Share

बागेश्वर: जिले में राज्य सरकार की उज्जवला योजना शुरू हुई। योजना के तहत पहले चरण में 295 परिवारों को गैस के कनेक्शन वितरित किये गये। जिला प्रशासन ने इस वर्ष उज्ज्वला योजना के तहत दो हजार लाभार्थियों का चयन किया है।
तहसील परिसर में योजना का शुभारंभ करते हुये विधायक चंदन रामदास ने कहा कि राज्य उज्जवला योजना में उन लाभार्थियों को शामिल किया जायेगा जिन्हें किसी कारण से केन्द्र की उज्जवला योजना का लाभ नहीं मिला है। केन्द्र सरकार महिलाओं को हर सरकारी योजना से जोड़ने का प्रयास कर रही है। हर योजना की शुरूआत महिलाओं से ही की जा रही है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने बताया कि राज्य सरकार की उज्जवला योजना में अभी दो हजार परिवारों का चयन किया गया है। जिसमें से 295 परिवारों को पहले चरण में रसोई गैस, चूल्हे और पाइप दिये जा रहे हैं। अन्य लाभार्थियों का चयन अगले चरण में किया जायेगा। वहीं लाभार्थियों ने योजना को लाभदायक बताया है। लाभार्थियों ने बताया कि योजना से उन्हें लकड़ियों की समस्या से निजात मिलेगी।

You May Also Like