उधमसिंह नगर में 120 बाढ़ संभावित क्षेत्र चिन्हित…

Please Share

खटीमा: मॉनसून शुरू होते ही जिला प्रशासन ने बाढ़ राहत तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में प्रशासन ने जिले में 120 बाढ़ संभावित क्षेत्र चिन्हित किये हैं।  जिसमें 52 क्षेत्र अतिसंवेदनशील और 68 क्षेत्र संवेदनशील है। साथ ही जिले में 35 बाढ़ चौकियां बनाकर उसमें कर्मचारियों की नियुक्ति भी कर दी है। इसके अलावा जिले में बाढ़ की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र जसपुर में 2, काशीपुर क्षेत्र में 1, बाजपुर क्षेत्र में 2, गदरपुर क्षेत्र में 9, रूद्रपुर क्षेत्र में 2, किच्छा क्षेत्र में 10, सितारगंज क्षेत्र में 17 व खटीमा क्षेत्र में 9 स्थान चिन्हित हैं।

वहीं संवेदनशील क्षेत्रों की बात करें तो जसपुर क्षेत्र में 06, काशीपुर क्षेत्र में 08, बाजपुर क्षेत्र में 04, गदरपुर क्षेत्र में 08, रूद्रपुर क्षेत्र में 02, किच्छा क्षेत्र में 08, सितारगंज क्षेत्र में 15, खटीमा क्षेत्र में 17 क्षेत्र चिन्हित हैं। बाढ़ की स्थिति में जनपद में 106 शरण/आश्रय स्थल बनाये गये हैं। जसपुर में 14, काशीपुर में 20, बाजपुर में 9, गदरपुर में 13, रूद्रपुर में 12, किच्छा में 12, सितारगंज में 13, खटीमा में 13 शरण/आश्रय स्थल बनाये गये हैं।

You May Also Like