उत्तराखंड में दो वाहन खाई में गिरे, एक युवक की मौत,12 लोगों की हालत गंभीर

Please Share

देहरादून: देर रात प्रदेश में दो सड़क हादसे हुए हैं। पहला हादसा मसूरी और दूसरा हादसा कोटद्वार में हुआ है।

बता दें कि देहरादून—मसूरी मार्ग पर देर रात कोलू खेत के पास एक कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। उसमें सवार चार युवक और तीन युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गये। रात में करीब चार घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सातों घायलों को बड़ी मुश्किलों से खाई से निकाला गया। उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से देहरादून भेजा गया हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवान, मसूरी पुलिस फायर सर्विस, एसडीआरएफ व 108 के कर्मचारी के साथ ही स्थानीय लोग भी लगे रहे।

वही दूसरी ओर कोटद्वार में कार खाई में गिरने से एक यात्री की मौत हो गई। जबकि पांच यात्री गंभीर घायल हो गए।लैंसडौन से कोटद्वार जा रही पर्यटकों की बोलेरो कार पालकोट गांव के पास खाई में गिर गई। जिसमें 5 लोग घायल हो गए जबकि एक की मौत हो गई। एसओ लैंसडौन एस एन गैरोला ने बताया कि देर रात लैंसडौन से एक कार कोटद्वार की ओर जा रही थी। अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे 50 मीटर खाई में गिरकर पेड़ पर अटक गई।

जिसमें धामपुर निवासी दिनेश कुमार (40) पुत्र चंद्रपाल सिंह, यश कुमार (45) पुत्र नत्थू सिंह, सुभाष चौहान (45) पुत्र दिलावर सिंह, पुराना धामपुर निवासी कार चालक मोहित कुमार (40) पुत्र रमेश कुमार, कुसुम (40) पत्नी मोहित कुमार, बॉबी (14) पुत्र मोहित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। 108 के माध्यम से उन्हें बेस अस्पताल कोटद्वार लाया गया। जिसमें से एक पर्यटक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

You May Also Like