जनपद पिथौरागढ में 108 सेवा के 1 वर्ष पूर्ण होने पर रिस्पांस टाइम में जबरदस्त सुधार-अमरजेंसी सेवा प्रभारी पंत

Please Share

दीपक जोशी की रिपोर्ट

पिथौरागढ़: बता दें कि कम्युनिटी एक्शन थ्रू मोटिवेशन प्रोग्राम उर्फ कैंप द्वारा 108 सेवा अधिग्रहण करने के 1 साल में रिस्पांस टाइम में जबरदस्त सुधार आया है। ग्रामीण क्षेत्र में रिस्पांस टाइम 5.16 मिनट और शहरी क्षेत्र में 9.6 मिनट का सुधार हुआ है अर्थात अब एंबुलेंस पहले से कहीं जल्दी मौके पर पहुंच रही है।

1 मई 2019 से 30 अप्रैल 2020 के बीच पूरे उत्तराखंड प्रदेश में 117689 इमरजेंसी केस किए गए जो गत पिछले वर्ष की तुलना में 44530 केस अधिक है।

पिथौरागढ़ जनपद में कुल 9 एंबुलेंस संचालित है जिनके द्वारा 1 वर्ष में 8077 इमरजेंसी केस किए गए। जिनमें 2718 प्रसव संबंधित केस थे और 81 प्रसव एंबुलेंस के अंदर करवाए गए। इसके अतिरिक्त एक्सीडेंट केस 184, हृदयाघात के 283 और अन्य 4892 केस किए गए। सिर्फ अप्रैल महीने में ही जब लॉक डाउन की वजह से सार्वजनिक बंद थे, कुल 871 मरीजों को अस्पताल पहुंचाया गया जिनमें 234 गर्भवती महिलाएं थी और 8 प्रसव एंबुलेंस में ही हुए। वही 108 अमरजेंसी सेवा के प्रभारी पी०एन०पंत ने कहा कि पिछले 1वर्ष में पिथौरागढ की जनता को अति आवश्यक सेवा 108 का अधिकतम लाभ मिला जो यह हमारा निरन्तर प्रयास रहा है ।

You May Also Like

Leave a Reply