उत्तराखंड कैबिनेट के आज के अहम फैसले, बिजली उपभोक्ताओं को विलंब अभिभार में छूट देने की योजना को कैबिनेट ने दी मंजूरी

Please Share
देहरादून: उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक हुई खत्म, बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मोहर;
आज के कैबिनेट के फैसले इस प्रकार रहे:
  • चमोली में ऋषि गंगा में आयी आपदा में मृत व्यक्तियों को कैबिनेट ने दी श्रद्धांजलि, 2 मिनट का कैबिनेट ने रखा मौन
  • उत्तराखंड वन विकास निगम में 7वे वेतनमान के तहत आवास भत्ते को मंजूरी
  • जल विधुत निगम का वार्षिक प्रतावेदन को सदन की पटल पर रखने को मंजूरी
  • ऊर्जा विभाग के तीनों निगमों  में एमडी, डायरेक्टर के चयन में बदलाव को मंजूरी, इंदू कुमार पांडेय की रिपार्ट के आधार पर ही एमडी और डायरेक्टर की होगी नियुक्ति
  • महिलाओं को खातेधारक में लाने का अध्यादेश को मंजूरी
  • अवैध निर्माण को लेकर कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, सैटेलाइट के माध्यम से होगी अवैध निर्माण पर निगरानी
  • वन टाइम स्टाइलमेंट को भी कैबिनेट ने दी मंजूरी
  • हर की पौड़ी से चंडी देवी मंदिर रोपवे को मंजूरी
  • सेवा का अधिकार अधिनियम के प्रत्यावेदन की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखने को मंजूरी
  • राज्यपाल के अभिभाषण के लिए मुख्यमंत्री को कैबिनेट ने सैंपा जिम्मा, बजट भाषण के लिए सौंपा जिमा
  • 5 पंचायतों को बनाया गया नगर पंचायत, 1 नगर पंचायत से बनी नगर पालिका
  • उत्तराखंड में घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक, नलकूप श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं को विलंब अभिभार में छूट देने की योजना को कैबिनेट ने दी मंजूरी, 230 करोड़ रुपये का ब्याज होगा माफ
  • 56 हजार 9 सौ करोड़ रुपये को कैबिनेट ने दी मंजूरी, वित्तीय वर्ष 2021 और 2022 के वित्तीय वर्ष के बजट को मंजूरी, सूत्रों के हवाले से खबर

You May Also Like