प्यार के त्यौहार में दिखेगा ‘वर्जिन ट्री’ का अद्भुत नजारा

Please Share

दिल्ली : एक दिन बाद यानी बुधवार को प्यार का त्यौहार देश दुनिया में मनाया जायेगा। दिल्ली समेत दुनियाभर में युवाओं पर लव का बुखार सिर चढ़कर बोल रहा है। दिल्ली के हिंदू कॉलेज का वेलेंटाइन-डे दुनिया में सबसे अलग है। देश-दुनिया में आपने पूजा बहुत की और देखी होगी लेकिन हर साल की तरह इस साल भी कॉलेज में वेलेंटाइन डे के मौके पर यहां मौजूद एक पेड़ की पूजा की जाएगी। जिसे छात्र ‘वर्जिन ट्री’ कहते हैं। आपको बता दें कि लवर्स प्वांइट के नाम से मशहूर हिंदू कॉलेज का ये कीकर का पेड़ वेलेंटाइन डे पर पूजा जाता है। हर साल इस मौके पर एक बॉलीवुड एक्ट्रेस को दमदमी माई बनाया जाता है।यहां के स्टूडेंट्स का मानना है कि दमदमी माई की पूजा करने से अच्छा गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड मिलता है। कॉलेज छात्रों का मानना है कि वैलेंटाइन डे पर होने वाली इस पूजा में जो भी उपस्थित रहकर प्रसाद लेता है, उसे 6 हफ्ते के अंदर ही गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड मिल जाता है। कॉलेज के लव बर्ड्स ने इस बार बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को लव गुरू का दर्जा दिया। जबकि बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस को ‘दमदमी माई’ बनाया गया है। 

कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच इस पूजा की अजीब मान्यता है। स्टूडेंट्स का मानना है कि वेलेन्टाइन डे को होने वाले पूजा में जो भी मौजूद रहता है और प्रसाद लेता है, उसे 6 सप्ताह के अंदर गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड मिल जाता है। 2015 में वेलेन्टाइन डे पर मॉडल और एक्ट्रेस लिसा हेडन को दमदमी माई बनाया गया था। इससे पहले यानी साल 2014 में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को यह खिताब मिला था।

You May Also Like

Leave a Reply