Video: झंडा जी का ऊपरी भाग श्रद्धालुओं पर गिरा, दूसरी बार जयकारों के साथ फिर किया गया आरोहण

Please Share

देहरादून: झंडा जी मेला के दौरान दिनांक 13 मार्च 2020 को नये झंडा के आरोहण के दौरान झंडा जी का ऊपरी भाग टूट कर नीचे खड़े श्रद्धालुओं के ऊपर गिरा। हादसे में 8 लोगों को चोटें आई जिन्हें मौके पर उपस्थित पुलिस बल द्वारा तत्काल 108 के माध्यम से महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद थी। उक्त घटना के परिणामस्वरूप उपस्थित भीड़ में अफरा तफरी का माहौल तथा भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी, लेकिन मौके पर पुलिस बल द्वारा भीड़ को नियंत्रित करते हुए मेला परिसर से सभी श्रद्धालुओं को सहारनपुर चौक की ओर भेजते हुए परिसर को तत्काल खाली कराया गया। मौके पर पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था बनाई गई।

पहली बार में झंडे जी का ध्वज दंड टूटने के कारण आरोहण संपन्न नहीं हो पाया था, लेकिन दूसरी बार हुए आरोहण में श्रद्धालुओं ने दोगुनी ऊर्जा के साथ आरोहण में हिस्सा लिया।

You May Also Like

Leave a Reply