चारधाम के श्रद्धालुओं का होगा स्पेशल वेलकम

Please Share

रूद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा केवल भारतीय या किसी हिन्दू के लिए ही नहीं बल्कि, देश-विदेश के अन्य पर्यटकों के लिए भी समान रूप से महत्वपूर्ण और रूचिकर होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए इस बार एक खास योजना बनाई गयी है। चारधाम यात्रा के लिए आये हुए तीर्थयात्रियों को इस बार होटलों और ढाबों में वेलकम ड्रिंक्स के तौर पर बुरांश का जूस दिया जायेगा। साथ ही यात्रियों तक इको-फ्रेंडली का सन्देश पहुंचाने के लिए प्लास्टिक की बोतलों की जगह टेट्रा पैकिंग का इस्तेमाल किया जायेगा। योजना के अंतर्गत गढवाल आयुक्त दिलीप जावलकर द्वारा गढवाल मंडल विकास निगम की फूड प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण किया गया, जिसके बाद उन्होंने कर्मचारियों को व्यवसायिक गतिविधियां  बढाने के निर्देश दिये।

इस योजना पर गढवाल जावलकर का कहना था कि, मार्केटिंग के साथ-साथ श्रद्धालुओं को इको-फ्रेंडली का मैसेज देना भी जरूरी है। उन्होंने  जानकारी देते हुए बताया कि, वे चारधाम यात्रा के मार्ग पर पडने वाले होटल, ढाबों, और रेस्तरां के मालिकों से लगातार सफाई को लेकर वार्ता कर रहे हैं, जिससे यात्रियों की नजर में उत्तराखंड की एक अलग पहचान बन सके। साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में प्रमुख स्थानों पर जूस की मशीनें लगाई जाएंगी, जिनमे पैसा डालने पर यात्रियों को जूस मिल पायेगा।  इसके आलावा उन्होंने कहा कि राज्य के कई जिलों में बुरांश अच्छी मात्रा में होता है और इस कदम से बुरांश उत्तराखंड की पहचान बन सकता है।

You May Also Like

Leave a Reply