अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को मुख्य विकास अधिकारी ने दी टिप्स

Please Share

पिथौरागढ: मुख्य विकास अधिकारी वंदना द्वारा जिला पुस्तकालय परिसर पिथौरागढ़ में विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग के संबंध में टिप्स देने के साथ ही विभिन्न परीक्षाओं की तैयारियों आदि के संबंध में अपने सुझाव छात्र-छात्राओं के संग सांझा किये। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राऐं जो भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है उसकी पूर्ण लगन के साथ तैयारी करें एवं विभिन्न अखबारों, पत्रिकाओं के आर्टिकल एवं महत्वपूर्ण लेखों का अवलोकन भी करें। साथ ही ई-लर्निंग एवं इंटरनेट के माध्यम से सम्पूर्ण विश्व की घटनाओं की जानकारी प्राप्त करें। साथ ही उन्होंने कहा कि इंटरनेट के माध्यम से गूगल, विकिपीडिया, व अन्य ई-वेबसाइट के माध्यम से भी अध्ययन कर ज्ञान अर्जित करने को कहा  गया। पूर्ण लगन से तैयारी की जाय तो निश्चित रूप से इंसान का सफलता मिलती है। 
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को आश्वस्त कराया कि प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु उन्हें जो भी पुस्तकें एवं अन्य सामग्री की आवश्यकता है प्रशासन द्वारा पूर्ण सहायता  भी दी जायेगी। 

You May Also Like

Leave a Reply