थराली विस सीट से उपचुनाव में निर्वाचित विधायक मुन्नी देवी ने ली शपथ

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायक मुन्नी देवी शाह ने सोमवार को विधानसभा की सदस्यता ग्रहण कर ली। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उन्हें शपथ दिलार्इ। चमोली जिले की थराली विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक मुन्नी देवी शाह ने सोमवार को विधानसभा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय समेत विधायक और भाजपा नेता मौजूद थे। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सोमवार दोपहर में विधान भवन,देहरादून में नव निर्वाचित विधायक मुन्नी देवी को शपथ दिलायी गयी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि थराली की नवनिर्वाचित विधायक मुन्नी देवी आज से विधानसभा सत्र की सभी कार्यवाही में भाग लेने के लिए अधिकृत हो गई हैं।

गौरतलब है कि भाजपा विधायक मदनलाल शाह के निधन के कारण विधानसभा की थराली सीट रिक्त हो गई थी। इस सीट के लिए 28 मई को हुए उपचुनाव में भाजपा ने शाह की पत्नी मुन्नी देवी को मैदान में उतारा और उन्होंने जीत हासिल की। उन्होंने कड़े मुकाबले में कांग्रेस के प्रो.जीतराम हराया।

You May Also Like