तीरथ का शौर्य डोभाल पर इशारों-इशारों में निशाना

Please Share

पौड़ी: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर भाजपा में गढ़वाल लोकसभा सीट से टिकट को लेकर घमासान मच गया है। राष्ट्रीय सचिव और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत ने इशारों में शौर्य डोभाल पर निशाना साधा है। तीरथ सिंह रावत ने आरोप लगाया कि कुछ लोग बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाकर अपने एनजीओ के जरिए पहचान बनाने की कोशिश में सरकार का पैसा इधर से उधर कर रहे हैं।
पौड़ी पंहुचे तीरथ सिंह रावत से जब लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी दावेदारी को लेकर सवाल किया गया तो वे असहज हो गए। उनसे शौर्य डोभाल का जिक्र भी किया गया। इस पर उन्होंने कहा कि पार्टी में अभी किसी की दावेदारी नहीं चल रही है। ऐसी कोई बात अब तक पार्टी फोरम पर की ही नहीं गई। उन्होंने शौर्य डोभल का नाम तो नहीं लिया, लेकिन जिस तरह से उन्होंने बातें कही। उससे साफ हो रहा था कि उनका इशारा सीधेतौर पर र्शार्य डोभाल पर ही था। तीरथ ने कहा कि प्रवासी लोगों को पहचान बनाने की जरूरत है। वे जनता के बीच पहले भी थे और लगातार बने हुए भी हैं।

You May Also Like