टी-20 सीरिज का आखिरी मैच आज, लाज बचाने मैदान पर उतरेगी बांग्लादेश की टीम

Please Share

देहरादून: राजधानी दून के रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच चल रहे टी-20 मैच का गुरूवार को आखिरी दिन है। इससे पहले हुए दोनों मैचों में अफगानिस्तान ने जीत का परचम लहराते हुए तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर दी है। ऐसे में अब आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश की टीम गुरुवार को होने वाले टी-20 मैच में लाज बचाने मैदान पर उतरेगी।

वहीं अफगानिस्तान का मकसद विजयी अभियान जारी रख 3-0 से क्लीन स्वीप करने का होगा। दोनों देशों के बीच यह मुकाबला रात आठ बजे शुरू होने वाला है। अफगानिस्तान ने पहले मैच को 45 रन, जबकि दूसरे मैच को छह विकेट से जीत दर्ज की। दोनों मुकाबलों में बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही मोर्चो पर कमजोर दिखी। जबकि अफगानिस्तान की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों शानदार रही। वहीं राशिद खान ने दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतर दोनों मुकाबलों में मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया। जिसके बाद अब तीसरे मैच में भी दर्शकों की निगाहें अब राशिद पर ही रहने वाली है। जहां एक ओर ये अंतिम मैच अब दोनों टीमों के लिए बेहद खास रहने वाला है, तो वहीं दर्शकों में इस मैच को लेकर उत्सुकता कम होती दिख रही है।

You May Also Like