सस्पेंड छात्र की बाल आयोग ने की पैरवी, बोर्ड परीक्षा में बैठने के निर्देश

Please Share

देहरादून : देहरादून के जीआरडी अकादमी में मारपीट के आरोप में सस्पेंड किये गये छात्र के साथ बाल आयोग खड़ा हो गया है और छात्र को बोर्ड परीक्षा में बैठने के निर्देश बाल आयोग ने दे दिये है। स्कूल प्रशासन ने छात्र को 6 महीने के लिए स्कूल से सस्पेंड कर दिया था। वहीँ इस मामले में उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षक आयोग की सदस्य सीमा डोरा ने स्कूल प्रशासन को एक पत्र के जरिये कहा कि सस्पेंड छात्र को बोर्ड की परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाये।

दरसल मामला कुछ महीने पहले दून के जीआरडी अकादमी स्कूल का है जहां में 10वीं कक्षा के छात्र ने स्कूल के एक छात्र से मारपीट की थी। छात्र की इस हरकत पर स्कूल प्रशासन ने छात्र को 6 महीने के लिए स्कूल से सस्पेंड कर दिया था। स्कूल प्रशासन का कहना है कि इस तरह की हरकत से स्कूल की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचता है। हैलो उत्तराखंड न्यूज़ से बात करते हुए आयोग की सदस्य सीमा डोरा ने बताया कि इस मामले पर सोमवार को वह स्कूल प्रशासन से मिली। सीमा डोरा ने स्कूल प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि छात्र को आगामी बोर्ड की परीक्षा में शामिल किया जाये। साथ ही उन्होंने स्कूल को निर्देश दिए हैं कि छात्र से 6 महीने की फीस भी न ली जाये जिस दौरान वह स्कूल से सस्पेंड था। छात्र को अब मात्र बोर्ड परीक्षा की 900 रुपए की फीस देनी होगी। सीमा डोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी स्कूल अब किसी छात्र- छात्रा को एक महीने से अधिक समय के लिए सस्पेंड नहीं किया जा सकता। आयोग ने इसके लिए नियम भी तैयार कर लिया जिसे जल्द ही लागू कर दिया जायेगा।

You May Also Like

Leave a Reply