जिलाधिकारी का जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ का औचक निरीक्षण, दिए यह निर्देश

Please Share
दीपक जोशी की रिपोर्ट;
पिथौरागढ़ 14दिसम्बर 20: जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा सोमवार को जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी लेते हुए उन्हें उपचार हेतु दी जा रही दवा एवं अन्य सुविधाओं के बारे भी चिकित्सकों से जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक कोरोना संक्रमित व्यक्ति का बेहतर से बेहतर उपचार के साथ ही समय समय को ऑक्सीजन स्तर आदि जो भी जांच होनी है। वह नियमित रूप से की जाय। किसी भी मरीज के ईलाज में लापरवाही नहीं होनी चाहिए, इस हेतु प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक स्वयं समय समय पर रोगी पंजिका के निरीक्षण के साथ ही लगातार मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लें। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय में निर्मित होने वाले ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट हेतु चयनित स्थल का भी निरीक्षण करते हुए कार्यदाई संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग को तत्काल कार्य प्रारंभ कर समय पर उसे पूर्ण करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में आज 6 लोगों की मौत, 577 नए कोविड-19 मरीज़, 707 स्वास्थ्य

निरीक्षण के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ के सी भट्ट ने अवगत कराया कि जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों हेतु सभी व्यवस्थाएं दुरस्त की गई है। जिला चिकित्सालय में वर्तमान में 50 जम्बो(बड़े) तथा 108 छोटे गैस सिलेंडर मौजूद हैं। कोरोना मरीजों हेतु जिला चिकित्सालय में अलग से कुल 43 बेड रखे गए हैं। निरीक्षण के दौरान विभिन्न चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ आदि उपस्थित रहा।

You May Also Like