सुप्रीम कोर्ट में सोमवार तक टली सुनवाई, सभी पक्षों को नोटिस जारी

Please Share

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर घमाशान जारी है। शनिवार को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जिसका शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी ने विरोध किया अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है।

वहीँ सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने याचिका दाखिल कर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के उस आदेश को रद्द करने की मांग की जिसमें उन्होंने सूबे में सरकार बनाने के लिए देवेंद्र फडणवीस को आमंत्रित किया था। इस मामले पर जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच ने सुनवाई की हैं। शीर्ष कोर्ट ने सभी पक्षों को नोटिस जारी कर दिया है। वहीँ अब इस मामले पर सोमवार सुबह 10.30 बजे सुनवाई होनी हैं।

You May Also Like