‘सन्नी’ की धमाकेदार गेंदबाजी से सिक्किम ढेर, उत्तराखंड के 305 रन के जवाब में 52 पर ऑलआउट

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड की टीम का सिक्किम की टीम के साथ आज का मुकाबला बेहद लाजवाब रहा।  उत्तराखंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।  कप्तान उन्मुक्त चंद और ओपनर बल्लेबाज करणवीरकौशल ने बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए 100 रन की साझेदारी बनाई जिसके बाद  18 वें ओवर की दूसरी गेंद में उत्तराखंड की टीम को पहला झटका लगा।  करणवीर कौशल 54 रन बनाकर पवेलियन लौट गए फिर कप्तान उन्मुक्त चंद का बल्ला भी ज्यादा देर नही चल सका उन्मुक्त भी 51 रन बनाकर आउट हो गए।  फिर गेस्ट प्लेयर तन्मय और अवनीश सुधा ने पारी को सम्भालते हुए खूब रन बटोरे।  तन्मय 53 बनाकर और सुधा 69 रन बनाकर गेंदबाज इश्वर चौधरी की गेंद का शिकार बन गए। जिसके बाद उपकप्तान  सौरभ रावत ने 20 और सन्नी राणा ने 5 गेंद पर 16 रन बनाकर सिक्किम की टीम को 305 रन का लक्ष्य दिया

सन्नी राणा ने 5 विकेट लेकर टीम में की धमाकेदार वापसी

उत्तराखंड टीम के तेज़ गेंदबाज सन्नी राणा को पिछले दो मैचों में खेलने का मौका नहीं दिया गया था।  लेकिन इस मैच में उन्होंने अपनी धमाकेदार वापसी से दर्शकों का दिल जीत लिया।  सन्नी ने 9 ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट चटकाए। जबकि प्रदीप चमोली २, मयंक मिश्रा 2  और कप्तान उन्मुक्त चंद ने 1 विकेट लेकर सिक्किम की टीम को मात्र 52 रन में ढेर क्र दिया।

अब इस टीम के साथ होगा मुकाबला

उत्तराखंड की टीम का अब अंतिम मुकाबला चंडीगढ़ की टीम के साथ राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। वैसे ये मुकाबला पहले होना था लेकिन बारिश की वजह से इस मैच को वोश आउट कर दिया गया था और फिर बीसीसीई ने निर्णय लिया कि जितने भी मैच बारिश की वजह से रद्द हुए हैं उन मैचों को दुबारा से करवाया जायेगा।

 

 

You May Also Like