सोशल मीडिया में उड़ रही झूठी खबर पर बरसे अनिल बलूनी, कहा ये खबर पूर्णतः निराधार

Please Share

उत्तराखंड: आपको बतादें की कुछ महीनों से निरन्तर सोशल मीडिया उत्तराखण्ड के राजनैतिक परिदृश्य पर सांसद अनिल बलूनी की मुख्यमंत्री बनने की चर्चायें हो रही हैं। विशेषकर राज्य के नेतृत्व को लेकर अनेक पोस्ट देख रहे अनिल बलूनी ने कहा की ये खबर पूर्णतः निराधार हैं। वाही बलूनी ने अपने सोशल मीडिया,ट्वीट अकाउंट, फेसबुक के माध्यम इस बात को मानने से भी इनकार किया हैं। वहीं बलूनी का कहना हैं वे इन अफवाहों का सिरे से खंडन करते है । राज्य में प्रचंड बहुमत की स्थिर सरकार हैं। डबल इंजन का संकल्प उत्तराखण्ड के कायाकल्प हेतु कार्यरत है। बलूनी ने कहा यशस्वी मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी के नेतृत्व में सरकार राज्य की भावना के अनुरूप विकास के पथ पर बढ़ रही है। मेरी कामना है राज्य का नेतृत्व विकास के नए आयाम छुये।

मैं राज्यसभा सदस्य के नाते राज्य के विषयों पर निरन्तर सक्रिय हूँ। साथ ही पार्टी के मीडिया प्रमुख के नाते अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा हूँ।बलूनी का साफ़ तोर पर ये भी कहना है की मैं माननीय प्रधानमंत्री जी और आदरणीय अध्यक्ष जी द्वारा दिये गये दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन मेरी प्राथमिकता है। ऐसे में सोशल मीडिया में राज्य के नेतृत्व के विषय मे अस्तित्वहीन और निराधार चर्चा हमारी ऊर्जा को व्यय करती है। नेतृत्व द्वारा दिये दायित्व को सभी कार्यकर्ता सफलतापूर्वक निभा रहे हैं। मेरी कामना है उत्तराखंड प्रगति करे, विकास के आयामों को छुए और जन आकांक्षाओं को पूर्ण करें ।

You May Also Like