फिदायीन हमले में आतंकियों से लोहा लेते हुए उत्तराखंड का लाल शहीद

Please Share

देहरादून: जम्मू में हुए फिदायीन हमले में उत्तराखंड का लाल शहीद हो गया है। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के सुंजवान में दो दिन पहले रविवार को फिदायिन हमला हुआ था। इस दौरान आतंकियों से लोहा लेते हुए हवलदार राकेश रतूड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सेना के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन इलाज के दौरान सोमवार रात को इस जवान ने  दम तोड़ दिया। शहीद का नाम हवलदार राकेश रतूड़ी है, शहीद का परिवार देहरादून के प्रेमनगर बड़ोंवाला क्षेत्र में रहता है। शहीद के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। शहीद मूल रूप से श्रीनगर के थलीसैण ब्लॉक के साँकर गांव के रहने वाले थे। एक वर्ष पूर्व ही शहीद ने अपना निवास स्थान देहरादून में बनाया था। राकेश 1996 में सेना में  भर्ती हुए थे, वर्तमान में वे सेना  में एक कमांडो के रूप में  सेवारत थे। बुद्धवार को हरिद्वार में सैन्य सम्मान के साथ शहीद  का अंतिम संस्कार किया जाएगा। राकेश की शहादत की खबर सुनने के बाद से ही परिवार में शोक की लहर है।

You May Also Like

Leave a Reply