सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 18 किमी के लिए ऑटो ड्राइवर ने वसूले 4400 रुपए

Please Share

पुणे: ऑटो ड्राइवर पर बेंगलुरु से आए एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने 18 किमी के लिए 4400 रुपए वसूल करने का आरोप लगाया है। इस ठगी के लिए ऑटो चालक के खिलाफ शहर के यरवादा पुलिस स्टेशन पर केस दर्ज कराया गया है।

आपको बता दे कि  एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर नौकरी के सिलसिले में बेंगलुरु से पुणे आया था। वह सुबह 5 बजे कटराज-देहू रोड बाइपास पर बस से उतरा। जहाँ से शहर की दूरी करीब 18 किमी है। इंजीनियर ने इसके लिए ऑटो किया।

ड्राइवर ने किराया के तौर पर 4300 रुपए लिए, जबकि आमतौर पर किराया लगभग 400 रुपए लगते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने शिकायत के आधार पर बताया कि 18 किलोमीटर की दूरी का ऑटो के मीटर में 3200 रुपए का किराया दिखाया, जबकि 600 रुपए उसने शहर में एंट्री करने और फिर बाहर जाने के लिए 600 रुपए यानी 1200 रुपए लिए। इस तरह ऑटो चालक ने इंजीनियर से 4400 रुपए वसूल किए।

पुलिस ने बताया कि इंजीनियर ने जब ऑटो चालक से इतने अधिक बिल को लेकर विरोध जताया तो उसने अभद्रता की। इंजीनियर ने पुलिस को यह भी बताया कि ऑटो चालक नशे की हालत में था और कोई भी बात सुनने के लिए तैयार नहीं था। फिलहाल, पुलिस ने शिकायत में दिए गए नंबर के आधार पर ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दे हैं।

You May Also Like