धारावाहिक रामायण की सीता और राम ने जनता से की अपील, आज रात 9 बजे, 9 मिनट तक दीप प्रज्वलित कर आप भारत की एकता का परिचय दे

Please Share

देहरादून: आज कल धारावाहिक रामायण खूब टीआरपी बटोर रहा है। रामायण का पुनः प्रसारण, 2015 के बाद से एक ऐसा हिंदी जीईसी शो बन गया है, जो उच्चतम रेटिंग प्राप्त कर चुका है। इसी बीच इस धारावाहिक की सीता दीपिका चिखलिया टोपीवाला ने अपने ट्वीट के माध्यम से जनता से अपील की है कि  “आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए, आइए हम सब साथ आएं और दीया जलाएं और कोरोना वायरस के सामने एकजुट हों। 

My sincere Appel to the nation ,stand united pic.twitter.com/3Kx9b40z4h

— Dipika Chikhlia Topiwala (@ChikhliaDipika1) April 4, 2020

वहीँ वह इस धारावाहिक के मुख्य किरदार राम यानि अरुण गोविल ने भी अपने ट्वीट में लिखा है कि “जयश्रीराम।” साथ ही उन्होने यह भी लिखा है कि “आज रात 9 बजे, 9 मिनट तक दीप प्रज्वलित कर आप भारत की एकता का परिचय दे। और रावण रूपी कोरोना के अंत के लिए भगवान से प्राथना जरूर करे।”

आज रात 9 बजे, 9 मिनट तक दीप प्रज्वलित कर आप भारत की एकता का परिचय दे। और रावण रूपी Corona के अंत के लिए भगवान से प्राथना जरूर करे। @narendramodi pic.twitter.com/yYLOsi4wJc

— Arun Govil (@RealArunGovil) April 5, 2020

जयश्रीराम pic.twitter.com/Mc0IQlY594

— Arun Govil (@RealArunGovil) April 4, 2020

You May Also Like

Leave a Reply