शिक्षकों की कमी के चलते बच्चे ही बने हैं शिक्षक, शासन-प्रशासन बेसुध

Please Share

पिथौरागढ़: मुनस्यारी तहसील के आपदा प्रभावित गोरीपार क्षेत्र का एक मात्र राजकीय इंटर कॉलेज उच्छेति बदहाली के आंसू रो रहा है। 250 से अधिक छात्र संख्या वाला ये स्कूल लंबे समय से मात्र 3 शिक्षकों के सहारे चल रहा है। जिनमे से 2 ही शिक्षक सरकारी है जबकि एक प्राइवेट शिक्षक क्लास चला रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि, शासन-प्रशासन से लाख फरियाद के बावजूद इस स्कूल में अध्यापकों की तैनाती नही हुई, जिस कारण सेकड़ो बच्चो का भविष्य अधर में लटका हुआ है। आलम ये है कि शिक्षकों की कमी के चलते यहाँ 6,7 और 8 की कक्षाओं को इंटरमीडिएट के छात्र पड़ा रहे है। गोरीपार क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों के लिए ये स्कूल ही एक मात्र सहारा है। मगर शिक्षकों की कमी के चलते शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है।

You May Also Like