देहरादून : श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर कार्यक्रम का आयोजन, लोक गीतों पर जमकर थिरके युवा

Please Share

देहरादून: पुलिस लाइन में जोरों सोरों से जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया। पूरे देश के साथ ही राजधानी देहरादून में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज बड़े ही धूमधाम के साथ मनायी जा रही है।सभी मंदिरों में श्री कृष्ण लीला की सुंदर-सुंदर झांकियां सजायी गयी है जोकि लोगों का मन मोह रही है।सभी आज श्री कृष्ण की भक्ति में लीन है। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल और सीएम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया उत्सव में भगवान् श्री कृष्ण की मनमोहक लीलाओं से भरी झांकिय दिखाई गयी। इसमे शहर की विभिन्न पुलिस चौकियों की झांकियां शामिल की गयी। कार्यक्रम में सिरकत करने आये लोक गायक गजेन्द्र राणा, मीना राना, मंगलेश डंगवाल और मनोज सागर ने गढ़वाली लोक गीतों से इस कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये। पत्रकारों से बातचीत में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने सभी प्रदेशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी

You May Also Like