शहीद जवान मनदीप रावत की शहादत पर सीएम ने जताया दु:ख, शहीद के परिजनों को हर संभव मदद करने की कही बात

Please Share

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर में तैनात कोटद्वार के शिवपुरी निवासी भारतीय सेना के जवान मनदीप रावत की शहादत पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। उत्तराखण्ड के सपूत शहीद जवान मनदीप रावत की शहादत को नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी संवेदनाएं शहीद के परिजनों के साथ है। उन्होंने कहा कि दुःख की घड़ी में पूरा प्रदेश शहीद के परिवार के साथ खडा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार शहीद के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के वीर सपूत अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने को हमेशा तत्पर रहते हैं। हमें अपने वीर जवानों पर गर्व है।

गौरतलब है कि, मंगलवार को कोटद्वार के शिवपुर निवासी जाबांज जवान मनदीप सिंह रावत आतंकियों के साथ हो रही मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। शहीद मंदीप सि‍ह 12 राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे। वहीं सेना और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में शहीद जवान मनदीप सिंह रावत के अलावा ऋषिकेश निवासी हमीर सिंह भी शहीद हो गए।

You May Also Like