जम्मू-कश्मीर: सेना का हेलिकॉप्टर ‘चीता’ रियासी में हुआ क्रैश

Please Share

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के पास आज सुबह सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है । हालांकि इस दुर्घटना में दोनों पायलट सुरक्षित हैं. घटना की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक ये घटना जम्मू के रियासी जिले के माहोर सब डिवीजन में रुद नाला के पास हुई है।

जिसमें भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। दोनों पायलट, जो उधमपुर से हेलीकॉप्टर में ट्रेनिंग के लिए रवाना हुए थे, सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार चॉपर ने ऊधमपुर से प्रशिक्षण उड़ान भरी थी। जिसके बाद चौपर क्रेश हो गया लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक “दोनों पायलट सुरक्षित हैं और खतरे से बाहर हैं।

You May Also Like