वीरेंद्र सहवाग ने ठुकराया बीजेपी का ऑफर, चुनाव लड़ने से किया मना

Please Share

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तरफ से मिले लोकसभा चुनाव लड़ने के ऑफर को ठुकरा दिया है। सहवाग ने निजी कारणों का हवाला देते हुए भाजपा का ये ऑफर ठुकराया। दिल्ली यूनिट के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी है। हालांकि उन्होंने कहा कि सहवाग की टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर राजनीति में कदम रखने और दिल्ली से चुनाव लड़ने को लेकर गंभीर हैं।

इस वरिष्ठ नेता ने बताया कि सहवाग का नाम पश्चिम दिल्ली सीट के लिए चल रहा था जिस पर इस समय भाजपा के प्रवेश वर्मा सांसद हैं। हालांकि सहवाग ने साफ तौर पर मना कर दिया। उन्होंने कहा, ‘सहवाग ने कहा कि वो राजनीति या चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं।’ फरवरी में ऐसी खबरें थी कि सहवाग भाजपा के टिकट पर हरियाणा में रोहतक से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ने ट्विटर पर कहा था, ‘कुछ चीजें कभी नहीं बदलती, जैसे इस तरह की अफवाह। 2014 में भी ऐसा हुआ था और 2019 की अफवाह में भी कोई नयापन नहीं है। ना तो तब दिलचस्पी थी, ना अब है। बात खत्म!’

You May Also Like