बच्चों की सुरक्षा के लिए बने मापदंडों को दरकिनार कर रहे स्कूल

Please Share

देहरादून : देश में बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों की चिंता लगातार बढती जा रही है। हाल में दिल्ली की एक घटना, जिसमे स्कूल में ही नौवीं कक्षा के छात्र के साथ चार स्टूडेंट्स द्वारा कुकर्म करने का मामला सामने आया। इसको लेकर देहरादून में भी अभिभावकों की चिंता अपने बच्चों के प्रति बढ़ी है।

गुरुग्राम के स्कूल में एक छात्र की हत्या के बाद दून पुलिस द्वारा भी सभी स्कूलों व संस्थानों में CCTV कैमरा लगाने के निर्देश दिए गये थे, बावजूद इसके शहर के कई स्कूलों में इस तरह के सुरक्षा मापदंडों को दरकिनार किया जा रहा है। हालांकि इसको लेकर ADG अशोक कुमार ने कहा कि ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बच्चों की सुरक्षा को लेकर किसी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। साथ ही स्कूलों के समय लगने वाले ट्रैफिक जाम को लेकर भी उन्होंने कदम उठाने की बात है।

You May Also Like

Leave a Reply