कांग्रेस बोली- लाभ की संस्था को निजी हाथों में क्यों सौंप रहे; कौशिक बोले- राज्य के हितों से समझौता नहीं

Please Share

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा सत्र के आखिरी दिन नियम 58 के तहत टीएचडीसी को एनटीपीसी को दिए जाने पर चर्चा की गई। इस दौरान विपक्ष ने एक बार फिर सरकार को इस मसले पर घेरा। नेता प्रतिपक्ष ने टीएचडीसी को एनटीपीसी को सौंपा जाना गलत बताया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लाभ की संस्था को सरकार किसी और के हाथ क्यों दे रही है।

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि, THDC बेहतर काम कर रही है। ऐसे में केंद्र सरकार टिहरी जल विद्युत परियोजना को निजी हाथों में क्यों सौंपना चाहती है। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के मन में भी टिहरी जल विद्युत परियोजना को लेकर पीड़ा है।

इस पर संसदीय कार्यमंत्री मदन कौशिक ने सरकार की तरफ से जवाब दिया कि, टीएचडीसी राज्य का गौरव है। THDC को राज्य की 10 परियोजनाओं की ज़िमेदारी दी गई थी जो 3596 मेगावाट की है। टीएचडीसी को एनटीपीसी को सौंपे जाने को लेकर सरकार के पास अभी तक कोई पत्र नहीं आया है और न ही कोई सूचना है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास NTPC को लेकर अधूरी जानकारी है। हम राज्य के हितों से कोई समझौता नहीं करेंगे।

You May Also Like