सरकारी मिट्टी बेचने में अनियमितता की शिकायत, शासन-प्रशासन स्तर पर होगी जाँच

Please Share

हल्द्वानी: आरटीआई एक्टिविस्ट हेमंत सिंह गौनिया ने सूचना के अधिकार से प्राप्त सूचना के आधार पर शिकायत की है कि, कालाढूंगी रोड कपिलाज कॉम्प्लेक्स के पास नाले की खुदाई के दौरान निकाली गई मिट्टी को बेचा गया है।

मामले में प्रशासन द्वारा अब विभाग से उक्त मिट्टी के बेचे जाने के संबंध में समस्त अभिलेख, मिट्टी बेचे जाने की अनुमति पत्र,  रॉयल्टी जमा करने के चालान, आवेदन शुल्क, जिला खनिज फाउंडेशन में जमा राशि का प्रमाण, क्षतिपूर्ति एवं अन्य कर में जमा धनराशि का चालन आदि तीन दिन के अंतर्गत अधीनस्थ कर्मचारी के माध्यम से कार्यालय को प्रेषित करने के लिए कहा गया है, ताकि जांच जिलाधिकारी द्वारा शासन को प्रेषित की जा सके।

You May Also Like