सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र कम करने की खबरें निराधार, सोशल मीडिया पर हुई थी वायरल

Please Share

नई दिल्ली: सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र कम करने की खबरों को सरकार ने खारिज कर दिया है। सरकार ने मंगलवार को उस रिपोर्ट को “निराधार” बताया जिसमें यह कहा जा रहा था कि सरकार कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु कम करने की योजना बना रही है। यह जानकारी सूत्रों ने दी।

केंद्र सरकार के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि सोशल मीडिया पर अफवाहें हैं कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति की आयु कम करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जो 1 अप्रैल, 2020 को लागू होगी, पूरी तरह निराधार है। यह स्पष्ट किया जाता है कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।

गौरतलब है कि ऐसी रिपोर्ट सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही हैं कि कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत सरकारी कर्मचारी 60 साल की उम्र में या सेवा में रहने के 33 साल रिटायर हो जाएगा। सूत्र ने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है।

You May Also Like