संजय दत्त ने की सीएम योगी से मुलाकात, ननिहाल ‘चिलबिला’ गांव को गोद लेने के इच्छुक

Please Share

लखनऊ: आगामी 2019 लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा जनता को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों जनसंपर्क अभियान के तहत देश की बड़ी-बड़ी हस्तियों औऱ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करने की अपील की जा रही है।

इसी कड़ी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शनिवार को बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त से मुलाकात की। ये मुलाकात लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग पर हुई। जानकारी के मुताबिक,  मुलाकात के दौरान संजय दत्त ने मोदी सरकार के 4 साल के कामकाज की किताब सीएम योगी को भेंट की। इसके अलावा संजय दत्त ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह यूपी के जौनपुर रोड में स्थित अपने ननिहाल “चिलबिला” गांव को गोद लेने के इच्छुक हैं। बता दें कि संजय दत्‍त इन दिनों लखनऊ औऱ आस-पास के ईलाकों में अपनी आने वाली फिल्म ‘प्रस्‍थानम’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस मुलाकात के दौरान फिल्म निर्माण पर भी चर्चा की गई। बता दें कि, बीजेपी इन दिनों अपने जनसंपर्क अभियान के जरिए पीएम मोदी के चार साल के कार्यकाल को लोगों तक पहुंचा रहे हैं। इसके तहत बीजेपी उम्‍मीद कर रही है कि, पार्टी को लोकसभा चुनाव में पहले जैसा समर्थन मिल सके।

You May Also Like