संदिग्ध परिस्थितियों में हुई छात्र की मौत का पुलिस ने किया खुलासा…

Please Share

रानीखेत: रानीखेत के सोनी क्षेत्र में पिछले दिनों एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई थी। छात्रों के परिजनों द्वारा मृत्यु को लेकर कुछ लोगों द्वारा आग लगाने की बात कही गई थी। जिसके बाद पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई थी। बुधवार को एसएसपी पी. रेणुका देवी ने मामले को लकेर पुलिस कार्यवाही के बाद अत्महत्या करार दिया है।

एसएसपी के मुताबिक अभी तक पुलिस के सामने हत्या के कोई भी प्रमाण सामने नही आए हैं। उन्होंने बताया कि छात्र की नोटबुक में एक अहम सुराग मिला है, जिसमें मृतक द्वारा एक पेज पर गुड बाय लाईफ लिखा था। वहीं पुलिस अब हैडराईटिंग की जांच में जुट गई है। उनका कहना है कि घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान पता चला कि छात्र के साथ कोई भी जोर जबरदस्ती नही हुई है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच में ऐसा कोई भी सबूत नहीं मिला है जिससे ये ज्ञात हो कि छात्र को किसी अन्य व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती मारा गया हो।

You May Also Like