सड़क पर पड़ी मिली ईवीएम मशीन, दो अधिकारी निलंबित

Please Share

नई दिल्ली: राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। दूसरी तरफ, बारां जिले में सड़क पर वोटिंग के दौरान इस्तेमाल की गई ईवीएम मिलने के बाद दो अधिकारियों का निलंबित कर दिया गया है। यहां सड़क पर सीलबंद मशीन लावारिस पड़ी मिली थी, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

दरअसल, सड़क पर ईवीएम पाए जाने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने इसे कब्जे में लिया और इसकी सूचना चुनाव अधिकारियों को दी थी। किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के शाहाबाद इलाके में ये ईवीएम देर शाम सड़क पर लावारिश पाई गई थी। लापरवाही के आरोप में शाहाबाद तहसील के अब्दुल रफीक और नवल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि राजस्थान की 199 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान संपन्न हो गया। निर्वाचन आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 74.08% प्रतिशत मतदान हुआ है। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान राजस्थान में 75 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई थी। विधानसभा चुनावों के नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

You May Also Like