सांपों का कहर, 12 को डंसा, 5 की मौत

Please Share

खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद में विगत एक हफ्ते में आबादी क्षेत्र में साँपो के निकलने और काटने की काफी घटनायें बढ़ गयी है। यहां अबतक बारह लोगों को सांप ने काट लिया है, जिसमें 5 लोगों की मौत हो चुकी है। वन विभाग ने अलर्ट जारी कर एडवाइजरी जारी की है, जिसमें सांप दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करने के आदेश दिए गए है।

वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बरसात के मौसम में साँपो के बिलों से बाहर निकलने की घटनाएं काफी बढ़ जाती है। जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।  वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि सांप दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचित किया जाए। वहीं वन विभाग की प्रशिक्षित टीम को भी तत्काल पहुंच सांप का रेस्क्यू करने के आदेश दिए गए है। इसके अलावा अगर सांप के काटे जाने से किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिजनों को वन विभाग द्वारा तीन लाख रूपये देने के आदेश दिए गए है।

You May Also Like