साल में ‘सबसे सस्ता’ हुआ पेट्रोल, ये रहा आज का भाव

Please Share

नई दिल्ली: पेट्रोल की कीमतों में मंगलवार को भी गिरावट देखने को मिली है, जबकि डीजल की कीमतें अपरिवर्तित रही हैं। मंगलवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के रेट में 7 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई। वहीं डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखा गया। इसी के साथ पेट्रोल मंगलवार को 69.79 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया। जबकि सोमवार को पेट्रोल की कीमत 69.86 रुपये प्रति लीटर रही थी। वहीं दिल्ली में डीजल की कीमत 63.83 रुपये प्रति लीटर रही है।

वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल 7 पैसे सस्ता होकर 75.41 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि मुंबई में डीजल 67 रुपये प्रति लीटर से कम होकर 66.79 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर आ गया है। पेट्रोल की प्रति लीटर यह कीमत पिछले 1 साल के दौरान सबसे कम है। इससे पहले 1 जनवरी 2018 को पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत 69.97 रुपये थी।

You May Also Like