रुद्रप्रयाग पुलिस की बड़ी कार्यवाही,अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

Please Share

रुद्रप्रयाग: प्रदेश में चार धाम यात्रा चल रही है ऐसे में रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा लगातार अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सतर्क दृष्टि रखी हुई है। पुलिस ने अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। युवको के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

रुद्रप्रयाग जनपद की पुलिस को गोपनीय सूत्रों से मिली सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा जनपद में अवैध शराब के परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान जिसमें टीमें गठित कर सतर्क कार्यवाही की जानी सुनिश्चित की गयी।

जिसके तहत रात्रि लगभग 11:30 बजे अगस्तमुनि कंडारा गांव के मुख्य द्वारा के पास एक चंडीगढ़ नम्बर की सेंट्रो कार को चैक किया गया तो उसमें 2 व्यक्ति 1 ड्राइवर व 1 पीछे सीट पर बैठा था देखा कि 21 पेटियां soulmate whiskey शराब परिवहन की जा रही थी सम्बंधितों से परिवहन सम्बन्धी कागजाद तलब किये गए तो नहीं दिखा पाए इसपर दोनो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान आलम सिंह शाह पुत्र स्वर्गीय केदार सिंह निवासी ग्वालदम थाना थराली तहसील थराली जिला चमोली और राकेश रावत पुत्र मातबर सिंह के रूप में हई है।

You May Also Like